वैसे तो लीसा ने 1994 में रिलीज हुई ‘हंसते-खेलते’ फिल्म के जरिए राहुल रॉय के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन लीजा को 2001 में आई फिल्म ‘कसूर’ से पहचान मिली.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस और मॉडल लीजा रे 2001 में आई फिल्म ‘कसूर’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने मं सफल साबित हुई थी. फिल्म के साथ-साथ इसके सारे गाने भी काफी हिट हुए थे, जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं. गुरुवार को लीजा 47 साल की हो गईं, लेकिन उनको देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
2009 में लीजा को मल्टी मायलोमा का पता चला था. यह प्लाज्मा कोशिकाओं के रूप में जाना जाने वाला कैंसर है, जो एंटीबॉडीज पैदा करता है. हालांकि, एक साल बाद स्टेम सेल प्रत्यारोपण के बाद डॉक्टरों ने लीजा के कैंसर मुक्त होने की घोषणा कर दी. फिलहाल, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन उन्हें आजीवन दवाइयों का सेवन करना है इसलिए उनके लिए गर्भधारण करना आसान नहीं था. यही वजह रही कि उन्होंने पति जेसन डेहनी के सहयोग से सरोगेसी की मदद ली
जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
पिछले ही साल लीजा रे दो बेटियों की मां बनी. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लीजा ने बेटियों के फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी थी. कैंसर से जंग जीतने के बाद इस एक्ट्रेस ने सरोगेसी से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. लीजा ने अपनी बेटियों का नाम ‘सूफी’ और ‘सोलेल’ रखा है.
1994 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू
वैसे तो लीसा ने 1994 में रिलीज हुई ‘हंसते-खेलते’ फिल्म के जरिए राहुल रॉय के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन लीजा को 2001 में आई फिल्म ‘कसूर’ से पहचान मिली.
चर्चित फिल्मों में ‘वाटर’ और ‘वीरप्पन’ शामिल
लीजा की कुछ चर्चित फिल्मों में ‘वाटर’ और ‘वीरप्पन’ शामिल हैं. भारतीय मूल की इस कनाडाई एक्ट्रेस ने फिल्म ‘इश्क फोरएवर’ (2015) के साथ 13 सालों के बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की थी.
कैंसर के प्रति फैला रही हैं जागरूकता
अब लीसा हॉलीवुड फिल्म ‘ओक्यूलस’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. इससे पहले उन्हें ‘दोबारा’ में देखा गया था. पर्दे के बाहर वह कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रही हैं.