क्या आपने या आपके जानने वाले बच्चों ने बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा दी है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. मैट्रिक का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित करने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि 10वीं का नतीजे 15 अप्रैल तक घोषित कर दिए जाएंगे. इस साल 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी को समाप्त हो गई. परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी विषय से हुई और समापन ऑप्शनल विषय से हुई. इस साल करीब 16 लाख छात्रों ने परीक्षा दी.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
1.रिजल्ट चेक करने के लिए bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in,
biharboard.ac.in या bsebinteredu.in पर लॉगिन करें.
2. पेज खुलने के बाद आपको मैट्रिक रिजल्ट पर क्लिक करना है.
3. यहां आपका रोल नंबर, स्कूल कोड समेत अन्य जानकारियां मांगी जाती हैं.
4. जानकारी भरने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.
5. रिजल्ट वाले पेज को डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं.
इसके अलावा SMS के जरिए भी रिजल्ट के बारे में पता कर सकते हैं. SMS के जरिए रिजल्ट पता करने के लिए टाइप करें BSEB उसके बाद आपको रोल नंबर और उसे 56263 पर सेंड कर दें. 2018 में मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गया था और कुल 68.89 फीसदी छात्र पास किए थे.
BSEB ने 12वीं के नतीजे पहले ही 30 मार्च को घोषित कर दिया है. इस साल आर्ट्स में 76.53 फीसदी, साइंस में 81.20 फीसदी और कॉमर्स में 93.02 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 79.76 फीसदी छात्र पास किए हैं. साइंस और आर्ट में छात्राओं ने टॉप किया है.