फिल्म ‘होटल मुंबई’ भारत में रिलीज होगी. देश में फिल्म के डिस्ट्रिब्यटर्स ने बुधवार को यह बात कही. विश्वभर में यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हुई और भारत में उसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 
अब ‘जी स्टूडियो’ और ‘प्रोलिफिक पिक्चर’ भारत में जल्द ही इस फिल्म को रिलीज करने पर काम कर रहे हैं. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. ‘जी स्टूडियो’ के सीईओ शारिक पटेल एक बयान में आईएएनएस को बताया, “यह आशा, बहादुरी और करुणा की असाधारण कहानी है. यह एक मनोरंजक और दिल को छू लेने वाली कहानी है जो दर्शकों को सिनेमाघरों से निकलने के बहुत समय बाद तक याद रहेगी.
हम भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्सुक हैं.”
‘जी स्टूडिया’ ने एक ट्वीट किया, “‘जी स्टूडियोज’ और ‘प्रोलिफिक पिक्चर’ इस गर्मी में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘होटल मुंबई’ को भारत में रिलीज करने का काम कर रहे हैं.” यह फिल्म मुंबई में हुए 26/11 हमलें पर आधारित है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal