आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. अब आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट ने आलिया के रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय रखी है.
पूजा ने कहा- जहां तक आलिया के रिलेशन की बात है तो वो उसका खुद का अधिकार है. हम उसके लिए तय करने वाले कोई नहीं हैं. हम हमेशा उसके लिए मौजूद हैं. वो खुश और सुरक्षित रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हम उसके साथ हैं. किसी भी तरह से हम एक-दूसरे की लाइफ को फोर्स नहीं कर सकते हैं. हालांकि, पूजा भट्ट आलिया की लव लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ कहने बचती नजर आईं.
उन्होंने अपनी बहन की फिल्मों के बारे में बात की. पूजा ने आलिया को एक शानदार एक्ट्रेस बताया. साथ ही कहा कि आलिया अपने लिए सही चुनाव कर रही हैं. “आलिया बेहद शानदार अदाकारा हैं. गली बॉय, उड़ता पंजाब (2016), राजी (2018) को ही देख लें आलिया ने इन सभी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. वो हर दिन बेहतर हो रही हैं.
वो फिल्में अपने दिल से चुनती हैं और मुझे लगता है कि यही सही है. आलिया के लिए ये काम कर रहा है. हालांकि, किसी को भी पता नहीं है कि कौन सी फिल्म काम करेगी या कौन सी नहीं.
आप इस तरह की योजना नहीं बना सकते, लेकिन हां आप निश्चित रूप से सही तरह की स्क्रिप्ट का चुनाव कर सकते हैं.” बता दें कि आलिया भट्ट और पूजा भट्ट पहली बार फिल्म सड़क 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिका में हैं.