सलमान खान इन दिनों मध्य प्रदेश में फिल्म दंबग 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक शूट किया गया, जिसका कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक भी हो गया है. वीडियो में सलमान खान गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. सलमान के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप नर्मदा नदी के घाट पर शूटिंग के दौरान का है. लेकिन वीडियो के चलते सलमान खान ट्रोल हो गए.
वीडियो पर लोगों ने लिखा- किसी ने ये नोटिस किया कि सलमान खान डांस नहीं कर सकते?. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि सलमान को अपना वजन कम करना चाहिए वो बुड्ढे लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा सलमान के डांस से मैं इम्प्रेस नहीं हूं. इस तरह के तमाम कमेंट किए जा रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में फिल्म दबंग 3 के सेट से सलमान खान की पहली तस्वीर भी सामने आई थी. इसमें सलमान खान, चुलबुल पांडे के सिग्नेचर पोज में नजर आए थे. फोटो में नीली शर्ट पहने सलमान खान का बैक लुक दिखा. फोटो में मूवी के डायरेक्टर प्रभुदेवा भी नजर आए.