चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Huawei P30, P30 Pro और P30 Lite को आज लॉन्च करने वाला है। यह इवेंट पेरिस में 2:00pm CET (शाम के 6:30 बजे भारतीय समयानुसार) आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को आप कंपनी के आधिकारिक स्ट्रीमिंग मीडिया के जरिए देख सकेंगे। हाल ही में आई लीक्स एवं अन्य जानकारियां अगर सही निकली तो इन तीन फ्लैगशिप डिवाइस के साथ ही Huawei के दो नए स्मार्टवॉच, स्मार्ट स्पीकर, चार्जिंग पैड्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। आइए, जानते हैं इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के बारे में
Huawei P30 सीरीज की संभावित कीमतें
Huawei P30 सीरीज की कीमतों की बात करें तो हाल में आई लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को Samsung Galaxy S10 सीरीज की तरह ही प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Huawei P30 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs.80,000 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को Rs.78,000 में जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को Rs.86,000 में लॉन्च किया जा सकता है। Huawei P30 के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को Rs.58,500 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Huawei P30 Lite की कीमत के बारे में कई लीक फिलहाल सामने नहीं आई है।