गर्लफ्रेंड के परिवार वालों से मिलने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

गर्लफ्रेंड के परिवार वालों से मिलने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

किसी भी लड़के के लिए गर्लफ्रेंड के परिवार वालों से मिलना बहुत तनावपूर्ण समय होता है। एक तरफा जहां उन्हें परिवार वालों से मिलने की खुशी होती है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात का डर होता है कहीं पहली मुलाकात में कोई गलती न हो जाए। आइए कुछ टिप्स बताते है आपको जिससे आप अपने मुलाकात को यादगार बना सकते हैं।गर्लफ्रेंड के परिवार वालों से मिलने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

अब तक आप अपने पार्टनर के परिवार वाले और उनके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे। ऐसे में सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी लव मैरेज हुई है या फिर अरेंज मैरेज। यह जानने के बाद आपको उनसे बात करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

लड़की के मम्मी पापा के सामने अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है। उनमें से सबसे खास है आपके कपड़े। आप इतने भी बुरे कपड़े पहनकर न जाएं कि लड़की के मम्मी -पापा को पसंद न आए। न ही उतना फार्मल पहन कर जाएं जिसे आप कुछ ज्यादा ही बनावटी लगने लगे। इस खास मौके पर आप सेमी फार्मल पहनकर जाएं।

अगर आप उनसे मिलने उनके घर जा रहे है तो आप ये न सोचे कि आपको गिफ्ट में कुछ महंगा लेकर जाना है। आप चाहे तो कुछ फूल, चॉकलेट या फिर उनके मनपसंद की कोई चीज लेकर जा सकते हैं।

गर्लफ्रेंड के मम्मी पापा को आप मम्मी पापा कहकर न बुलाएं उन्हें सर, या फिर मैम कहकर बुलाएं। आपका इस तरह से बात करना आपके मान सम्मान को और भी बढ़ाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com