ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ऑनर डे सेल का आयोजन किया गया है। अमेजन की यह सेल 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक चलेगी। इस सेल में हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर के स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। तो आइए जानते हैं ऑनर के कौन-से स्मार्टफोन पर कितनी छूट मिल रही है और उस फोन की खासियत क्या है।
इस सेल में ऑनर 8एक्स 13,999 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 17,999 रुपये दी गई है। ऑनर व्यू20 को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले, किरिन 710 प्रोसेसर, गेमिंग के लिए जीपीयू टर्बो है। इसमें 20+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
ऑनर 8सी को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व ग्राफिक्स के लिए 506 जीपीयू दिया गया है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
ऑनर प्ले का 4 जीबी रैम वाला वेरियंट 14,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 21,999 रुपये है। फोन की खासियतों की बात करें तो ऑनर प्ले में 6.3 इंच की डिस्प्ले के साथ हाईसिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर मिलेगा और साथ शानदार गेमिंग अनुभव के लिए कंपनी ने अपना नया जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी दिया है।
वहीं इस सेल में ऑनर 7सी को 3 जीबी रैम के साथ सिर्फ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Honor 7C में 5.99 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3,000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम सपोर्ट, डुअल 4जी वीओएलटीई, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और हेडफोन जैक दिया गया है।