अक्सर हम देखते हैं की पार्क में कपल लोग अपना एन्जॉय करते रहते हैं और कई तो लिमिट ही क्रॉस कर जाते हैं. उनको न तो किसी बात की शर्म होती न और कुछ . वैसे ज्यादेतर लोग पार्क में आनंद लेने के लिए जाते है सुबह शाम कुछ पल बिताने के लिए तो बुजुर्ग या कोई नवयुवक.
ऐसी ही कुछ घटना घटी ब्रिटेन के न्यूयार्कर पार्क में जहा पर एक कपल रविवार के दिन पार्क में आते हैं जहां बच्चे खेल रहे होते हैं और आकर वो सबके सामने खुल्लिम- खुल्ला सम्बन्ध बनाने लगते हैं. उसके बाद वह पर मौजूद लोगो ने 999 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी आधा घंटा बीत जाने पर भी पुलिस नहीं आयी तो लोगो ने चिल्लाना स्टार्ट कर दिया. गुस्साये लोगो में से एक युवक ने जाकर थप्पड़ मार दिया क्यों की वहां पर साफ़ लिखा था यहां सम्बन्ध बनाना शक्त मना है फिर इस कपल ने ऐसी गन्दी हरकत की जिसका वो खामियाजा भी पा गए.
नीचे देखिये वीडियो
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
