नागिन से लेकर कुमकुम भाग्य तक एकता के ये शोज टीवी पर छाए हुए हैं। बता दे की एकता ने 27 जनवरी को सेरोगेसी की मदद से बेटे का जन्म हुआ है।

बताया जा रहा है कि, बच्चा एक दम स्वस्थ है और वो बहुत जल्द एकता के घर आ जाएगा। ऐसे में घर में ये दूसरा मेहमान आने वाला है। बता दें कि एकता से पहले तुषार कपूर भी सेरोगेसी के जरिए पापा बन चुके है। वो बेटे लक्ष्य कपूर के पापा बने हैं। एकता भी अपने भतीजे लक्ष्य को बेहद प्यार करती है।
सोशल मीडिया पर एकता ने फैन्स को यह खबर कन्फर्म की है। उन्होंने अपने मां बनने पर इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया है। इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखने जा रही हैं। बता दें कि एकता और तुषार के पिता जितेंद्र का असली नाम भी रवि कपूर ही है लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर जितेंद्र रख लिया। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘प्लीज नन्हे रवि को अपना प्यार और आशीर्वाद दें। जय माता दी, जय बालाजी।’
CBI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, CJI बोले- कमिश्नर के खिलाफ सबूत लाएं…
बता दें कि एकता शादी को लेकर ये बयान दे चुकी हैं कि जैसा ही उन्हें कोई अच्छा लड़का मिलेगा वो शादी कर लेंगी। एकता ने ये भी कहा था कि अब अच्छे लड़कों की कमी हो गई है। लेकिन जब तुषार के बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ था। तभी उन्होंने मां बनने की इच्छा जरूर जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह जब जिम्मेदारी उठाने लायक हो जाएंगी तब मां बनना चाहेंगी।
सोशल मीडिया पर वो आए दिन लक्ष्य के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तुषार 3 साल पहले सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे। वैसे इससे पहले कई स्टार्स हैं जो सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बन गए हैं। साथ ही बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान भी करीब पांच साल पहले सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे। मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने भी सेरोगेसी की मदद से बेटे हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal