भारत की दिग्गज कार निर्माता ने 2019 Wagon R की बुकिंग शुरू कर दी है। तीसरे जेनरेशन की Wagon R को ग्राहक मारुति के डीलरशिप से 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।
यह होंगे नए फ़ीचर्स
प्राप्त जानकारी अनुसार नई Wagon R की कीमत करीब 4 से 6 लाख रुपये के बीच होगी। इसमें पावर के लिए मौजूदा मॉडल का इंजन दिया गया है। यानी इस कार में 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर K Series का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 Bhp का मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल और AMT वेरिएंट में उपलब्ध होगी। सूत्रों की मानें तो नई 2019 Wagon R मारुति सुजुकी की हर्टेक प्लेटफॉर्म पर काम करेगी।
ऐसा है इतिहास
जानकारी के लिए बता दे Wagon R पहली बार भारत में साल 1999 में लॉन्च हुई थी। नई जेनरेशन वाली Maruti Suzuki Wagon R पहले मॉडल के 20 साल बाद लॉन्च हो रही है। मारुति के मुताबिक Wagon R के करीब 51 फीसद ग्राहक इसे अपनी पहली कार के तौर पर खरीद रहे हैं। वहीं, 24 फीसद ग्राहक अपनी पुरानी Wagon R को बदल कर नई Wagon R को खरीदेंगे।