अप्सरा ने AIADMK के प्रवक्ता के तौर कार्यभार संभाला है, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुष्मिता देव के साथ मुलाकात कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. मशहूर ट्रांसजेंडर अप्सरा रेड्डी के कांग्रेस में आने से जूझती हुई कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में काफी सहारा और बल मिलने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि लोगों के बीच अप्सरा रेड्डी की खासी पहचान है और वे एक पत्रकार के तौर पर भी जानी जाती हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने यह एक बहुत बड़ा दांव खेला है. अप्सरा के कांग्रेस में आने की पुष्टि सुष्मिता देव ने की. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है और उनका कांग्रेस में स्वागत किया. राहुल गांधी के इस कदम को देशभर में सराहा जा रहा है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए लोग इसे ‘बहुत बढ़िया’ बता रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal