भारत के कई शहरों से मानव तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं और सीबीआई ने पंजाब निवासी काला और दिल्ली निवासी आर्यन के अलावा भी पांच लोगों के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बताया जा रहा है कि ये गैंग गरीब लड़कियों को विदेश में ऊंची सैलरी पर नौकरी दिलाने का झांसा देता था और उसके बाद उन्हें बेच दिया करता था.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़कियों को केन्या ले जाकर बेच देने के मामले में पंजाब निवासी काला, तथा दिल्ली निवासी आर्यन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. जी हाँ, इस मामले में केन्या में भारतीय उच्चायोग ने तीन लड़कियों को बचाया भी जा चुका है. वहीं इस मामले में मिली खबरों के अनुसार कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है और सभी को जल्द ही पकड़ा जा सकता है.
वहीं यह खबर सामने आई है कि अमेरिकी दूतावास की शिकायत के आधार पर, सीबीआई ने एक एजुकेशनल ट्रिप के बहाने नाबालिग लड़कियों की अमेरिका में अवैध रूप से तस्करी करने के आरोप में पंजाब के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.