लोकसभा चुनाव से पहले मोबाइल टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी होना मुश्किल है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रिलायंस जियो भी 40 करोड़ ग्राहक होने के बाद ही अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ा सकता है। मोबाइल ग्राहकों के लिए टेलीकॉम कंपनियां अभी टैरिफ प्लान नहीं बढ़ाएंगी और ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बात का दावा बैंक ऑफ अमेरिकी मैरिल लिंच की रिपोर्ट में किया गया है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में नंबर-1 आने की कोशिश कर रहा है इसलिए जब तक कंपनी के पास 40 करोड़ ग्राहक नहीं हो जाते, तब तक वो अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी नहीं कर सकती।
रिपोर्ट के मुताबिक, 4G नेटवर्क और 4G फीचर फोन की मदद से रिलायंस जियो अगले 6 से 12 महीने तक 4G सेगमेंट में बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा हावी रहेगा।
7000 रुपये से कम दाम में मिल रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स जानें, कौन-कौन से हैं ये स्मार्टफोन्स…
इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि ज्यादा लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए और अच्छे नेटवर्क के लिए जियो अगले 6 महीनों में अपने टॉवर की संख्या को भी 2 लाख से बढ़ाकर 2.36 लाख करने की तैयारी कर रहा है। जबकि अगले 12-18 महीनों में 3.2 लाख टॉवर लगाने की संभावना है।