वैसे तो यूट्यूब पर कई बार यूजर्स फिल्में उपलोड कर देते हैं, लेकिन अगर आपको कोई विशेष फिल्म देखनी हो तो उसके लिए पैसा देना पड़ता है। वीडियो स्ट्रीमिंग साइट पर फिल्म देखने के लिए दो विकल्प मिलते हैं इनके तहत या तो आप किराए पर फिल्म लेकर देख लें या फिर उसे खरीद लें। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना होगा।
ताजा अपडेट के अनुसार यूजर अब यूट्यूब पर मुफ्त में ही फिल्म देख सकेंगे। टेक वेबसाइट्स की खबर के अनुसार यूट्यूब अब एक नया फीचर लेकर आ रही है जिसमें यूजर को नई फिल्में मुफ्त में देखने को मिलेंगी। इस फीचर का नाम फ्री टू वॉच रखा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर को फ्री में फिल्म देखने के लिए एक शर्त पूरी करनी होगी।
इस शर्त के तहत फिल्म के बीच में पॉप ऐड्स आएंगे जिन्हें यूजर को देखना होगा। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह ऐड कितने होंगे और कितनी बार आएंगे। यह बिलकुल वैसा हो होगा जैसे आप टीवी पर कोई फिल्म देख रहे हों।
बताया जा रहा है कि यूट्यूब इस फीचर को हॉलीवुड के स्टूडियोज के साथ हुए करार के बाद पेश किया है। फिलहाल इसमें 100 के लगभग फिल्में हैं लेकिन इन्हें बढ़ाया भी जाएगा। फिलहाल इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्में नहीं जुड़ी हैं।