चीन हुआ पाकिस्तान पर मेहरबान, भारत की बड़ी चिंता…

विश्व में सबसे शक्तिशाली देशों में पहचाना जाने वाला चीन अब पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रहा है। जिससे भारत की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन नवंबर से चीन की यात्रा पर जा रहे हैं और इस दौरान वे चीन से कई समझौते भी कर सकते हैं। बता दें कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्‍तान के लिए यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इमरान ने पाक की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए पहले सऊदी अरब की यात्रा की और अब चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। 

यहां हम आपको बता दें कि जब से इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं तब से ये उनकी दूसरी विदेश यात्रा है। पाक पी एम की इस यात्रा पर सभी देशों की नजरें लगी हुई हैं साथ ही इन दोनों देशों के बीच बढ़ते रिश्तों से भारत की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। जाहिर सी बात है कि अमेरिका की पाकिस्तान को कोई मदद नहीं मिल रही है और भारत अमेरिका के बीच आपसी संबंध काफी अच्छे हैं। 

वहीं पाकिस्तान की खराब अर्थव्यवस्था को देखते हुए मूडीज ने उसकी क्रेडिट आउटलुक रेटिंग घटा कर नेगेटिव कर दी है। इसके अलावा यदि पाक पी एम इमरान खान की बात की जाए तो  उन्‍होने देश को आर्थिक बदहाली से उबारने के लिए आईएमएफ से बेलआउट पैकेज की मांग रखी थी, लेकिन इस पर अमेरिका ने नाराजगी जाहिर कर दी थी, बता दें कि पाकिस्‍तान पहले भी 12 बार बेलआउट पैकेज ले चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com