हर माँ-बाप का सपना होता है कि वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दें जिससे कि उनके बच्चे बड़े होकर उनके सपनों को पूरा कर सकें, लेकिन वहीँ कुछ मां-बाप एक नकारात्मक सोंच को लेकर चलते हैं और अपने बच्चों की परवरिश सही से नहीं कर पाते हैं, इस कारण से वे बच्चे बहुत सी गलत राह पर चलने लगते हैं और अपने भविष्य को अँधेरे में धकेल देते हैं|
आज हम बात एक ऐसे ही पिता की करने जा रहे हैं जो अपनी बेटी को उस वक्त जमीन में गाड़ देता है जब वह कॉलेज से पढ़कर आती है, वो भी कुछ लोगों के कहने पर वह ये सब करता है
दरअसल होता यह है कि जब ऐना बेलेस्ट्रोस नामक 18 वर्षीय लड़की कोलेज से अपने घर आती है तो उसके पिता उसको तुरंत ही ले जाकर अपने बगीचे में उसकी गर्दन तक उसे गाड़ देते हैं इस पर लड़की कहती है कि आखिर मुझे कब तक यूँ रखा जाएगा| आप विशवास नहीं करेंगे लेकिन 3 दिनों तक उस लड़की को ऐसे ही गाड़ कर रखा जाता है, और आस-पास के लोग उसे तमाशबीन बने देखते रहते हैं|
आपको सच्चाई जानकर हैरानी होगी कि इस लड़की को मिट्टी में इस वजह से गाड़ कर रखा गया था कि उसका ट्रीटमेंट किया जा सके। दरअसल हुआ ये था कि कॉलेज से लौटते वक्त वह लड़की बिजली की चपेट में आ गई और उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय गांव वाले और रिश्तेदारों ने मिलकर मिट्टी में गाड़ना ही उचित समझा।
उनका ऐसा मानना है कि बिजली की चपेट में आए हुए किसी इंसान को अगर मिट्टी में कुछ समय के लिए गाड़ दिया जाए तो उसका सारा दर्द गायब हो जाता है और उस इंसान के बचने की उम्मीद ज्यादा हो जाती है क्योंकि जमीन में गड़े रहने के कारण उसे मिट्टी से एनर्जी मिलती है और कंरट खाया हुआ इंसान जल्दी ठीक हो जाता है।