इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करते समय आप नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड व मोबाइल वॉलेट के जरिये भुगतान करते हैं। इन सभी माध्यमों से आपको कुछ चार्ज देन होता है। IRCTC ने टिकट के पेमेंट करने से संबंधित कुछ चार्जेस तय कर रखे हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं चार्जेज के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको ऑनलाइन टिकट बुक करते समय सभी चार्जेज की जानकारी हो।
नेट बैंकिंग के जरिए:
अगर आप नेट बैंकिंग के जरिए टिकट पेमेंट करते हैं तो अलग-अलग बैंक के हिसाब से आपको अलग-अलग चार्जेस चुकाने होंगे। SBI, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक समेत अन्य बैंकों के ग्राहकों को 10 रुपये अतिरिक्त प्लस टैक्स चुकाना पड़ता है। वहीं, कर्नाटका बैंक के लिए 5 रुपये प्लस टैक्स देना होता है। जबकि इंडसलैंड, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, IDBI, साउथ इंडियन बैंक, सिटी यूनियन बैंक के जरिए पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं है।
वॉलेट/कैश कार्ड्स:
अगर आप डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम वॉलेट, एसबीआई बडी, आई कैश कार्ड और कैश कार्ड्स से पेमेंट करते हैं तो आपको ऑनलाइन टिकट के भुगतान पर 1.80 फीसद प्लस टैक्स देना होगा। वहीं, एयरटेल मनी से पेमेंट करने पर 0.75 फीसदी चार्ज देना होगा। I-Cash Card से पेमेंट करने पर 1.5 फीसद का ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। वहीं, ओला मनी से पेमेंट करने पर 1.30 फीसद प्लस टैक्स देना होगा।
क्रेडिट व डेबिट कार्ड:
डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ज्यादातर बैंक 1 लाख रुपये तक की पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लेते। इसके अलावा आप ईएमआई पर भी टिकट ले सकते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से पेमेंट करने पर 1.8 फीसद चार्ज देना होगा। कोटेक बैंक आधारित रूपे डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपये तक की पेमेंट करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होता है। इसके साथ ही HDFC बैंक के वीजा/मास्टर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1.8 फीसद का चार्ज देना होगा।