राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी कोर्इ दावेदारी नहीं है। लेकिन पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देती है तो उसे पूरी तरह से निभाया जाएगा।
इंडिया फाउंडेशन के निदेशक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शौर्य डोभाल ने पौड़ी में प्रेस वार्ता तकी। इस दौरान उन्होंने कि आजतक उत्तराखंड का समग्र विकास नहीं हो पाया है, जिसकी वजह यहां कोर्इ भी आर्थिक मॉडल खड़ा नहीं होना है।
पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब युवाओं को प्रदेश में नया आर्थिक मॉडल विकसित करना होगा। जिससे देश और दुनिया में उत्तराखंड विकास की रफ्तार में आगे बढ़ पाए।
डोभाल ने कहा है कहा कि युवाओं को उत्तराखंड को आर्थिक रूप से बदलाव और विकास की दौड़ में आगे लाने में अहम भूमिका निभानी होगी। शौर्य डोभाल बेमिसाल गढ़वाल के माध्यम से युवाओं को आर्थिकी और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य पिछले दस महीने से कर रहे हैं।
अभियान के तहत उन्होंने करियर काउंसलिंग जैसे कर्इ अन्य शिविर लगाए। साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी गांव-गांव में शिविर लगाए गए।