अमेरिका ने पाक से आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने को कहा…

ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ इस सप्ताह हुई बैठक में इस वर्ष की शुरूआत से सुरक्षा सहायता रोकने और आतंकवादियों के खिलाफ नए सिरे से प्रभावी अभियान के महत्व पर चर्चा की। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है।

कुरैशी ने 2 अक्टूबर को वाशिंगटन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ मुलाकात की थी। व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में बोल्टन ने बैठकों को उपयोगी बताया।

पाकिस्तान को सहायता रोके जाने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्लामाबाद की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर बोल्टन ने मीडिया को बताया कि मैंने विदेश मंत्री से इसपर चर्चा की। बोल्टन ने बताया कि हमने निश्चित रूप से सुरक्षा सहायता रोके जाने और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से नए सिरे से प्रभावी अभियान चलाए जाने के महत्व पर बातचीत की।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। बोल्टन ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले माइक पोम्पिओ की पाकिस्तान यात्रा के बाद मेरा मानना है कि एक चीज जिसपर हम जोर देना चाहते थे, वे यह है कि हमें वहां की नई सरकार से उम्मीदें हैं और हम नई शुरूआत करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com