उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव अभियान का बिगुल फूंक दिया है। चुनाव की अभियान की पहली रैली करने पार्टी सुप्रीमो मायावती हेलीकॉप्टर से आगरा पहुंची। अपने भाषण में मायावती ने मोदी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मोदी सरकार के अच्छे दिन पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा, ‘ बीजेपी ने जो अच्छे दिन के सपने दिखाए थे, वो वादे अब बुरे दिनों में बदल गए हैं। न ही दो सालों में कोई विकास हो पाया है।
किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए मायावती ने कहा, ‘साथ ही किसानों को कोई सुविधा नहीं दी गई है बल्कि उनकी भूमियों का अधिग्रहण ही किया गया है। साथ ही मोदी सरकार ने किसानों की दोगुनी आय का वायदा भी पूरा नहीं किया।’
पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि मोदी सरकार से किसी को फायदा पहुंच रहा है तो वह बड़े पूंजीपति है क्योंंकि केंद्र सरकार उनका कर्ज माफ कर देती है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
