आपने आज तक यही सुना होगा कि अच्छे अंक लाने पर सरकार बच्चों को स्कॉलरशिप देती है, लेकिन आप को बता दे कि साउथ अफ्रीका के उथूकेला नाम के शहर में ऐसा कुछ नहीं है। यहां स्कूल और कॉलेज जाने वाली वर्जिन लड़कियों को जिले की महिला मेयर ने स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। मेयर डूडू मोजिबूको ने कहा है कि जब तक एक लड़की वर्जिन रहेगी, तब तक उसे स्कॉलरशिप मिलती रहेगी। स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्राओं को बस एक वर्जिनिटी टेस्ट से देना होगा, जिससे यह साबित हो जाएगा की छात्रा वर्जिन है या नहीं।
यूएसए डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार साउथ अफ्रीका के स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स का वर्जिनिटी टेस्ट संविधान में प्रतिबंधित नहीं है। उथूकेला की मेयर का ऑफिस हर साल 100 से ज्यादा वर्जिन छात्राओं को स्कॉलरशिप देगा। मेयर ने यह स्कीम एड्स के खतरे को देखते हुए चालू की है। एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार पिछले साल लगभग 20 हजार छात्राएं गर्भवती हुई थीं। जिनमें से कुछ तो प्राइमरी स्कूल्स की छात्राएं थीं। इन सभी कारणों से छुटकारा पाने के लिए यह स्कीम शुरू की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
