पक्षियों की वजह से अब विमान नहीं होंगे हादसे का शिकार, वैज्ञानिकों ने तलाशा तोड़

देश-विदेश में अक्‍सर लड़ाकू विमान पक्षियों के टकराने की वजह से हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसकी वजह से कई बार पायलट को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। हम सभी ने सरकारों को इस बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए कई बार कहते हुए सुना है, लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं सुनने में आती ही रहती हैं। यह समस्‍या सिर्फ लड़ाकू विमानों के साथ ही नहीं है बल्कि कमर्शियल विमानों के साथा भी ऐसा होता आया है।

पक्षी की टक्‍कर से क्षतिग्रस्‍त हुआ था बोइंग विमान 
पिछले वर्ष इसी माह के दौरान इसी तरह का एक हादसा एक कमर्शियल जेट एयरलाइंस के साथ हुआ था। बदर एयरलाइंस का बोइंग विमान संख्‍या जे4341 सुडान के दमाजिन से खारतोम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ा था। इस उड़ान के दौरान ही एक पक्षी विमान से टकरा गया जिसके चलते विमान का अगला हिस्‍सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया और विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। इससे कुछ समय पहले ही हिथ्रो एयरपोर्ट पर एक ब्रिटिश एयरवेज के विमान को इसी वजह से उतारना पड़ा था। इसी दौरान न्‍यूयार्क हवाई अड्डे पर भी जापान एयरलाइंस के एक विमान को उतारना पड़ा था।

रोबोटिक ड्रोन करेगा पक्षियों को दूर करने में मदद 

बहरहाल, इस तरह के हादसों को रोकने के लिए अब वैज्ञानिकों ने एक नायाब तरीका खोज निकाला है।दरअसल, उन्होंने एक ऐसी एल्गोरिद्म तैयार की है, जिसके अनुसार ड्रोन को उड़ा कर पक्षियों के झुंड को हवाई क्षेत्र से दूर रखा जा सकता है। इससे वहां किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचेगी। ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन और अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर रोबोटिक ड्रोन का इस्तेमाल कर पक्षियों के झुंड को दूर रखने में आने वाली परेशानी का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं की टीम ने पक्षियों के समूह की हरकतों और संकट के समय समूह के बर्ताव के गुणों के आधार पर एक एल्गोरिद्म तैयार की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com