31 अगस्त 1997 का वो दिन जब एक खबर ने न सिर्फ ब्रिटेन बल्कि पूरी दुनिया को सन्न कर दिया था। इसकी वजह बनी थी फ्रांस में राजकुमारी डायना की मौत। ये वही राजकुमारी डायना थी जो कभी प्रिंस चार्ल्स की बीवी हुआ करती थीं। लेकिन इन दोनों के बीच आए मनमुटाव के बाद दोनों अलग हो गए थे। 1 जुलाई 1961 में ब्रिटेन में जन्मी खूबसूरत जॉन स्पेंसर के लिए उनकी शादी-शुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत कभी नहीं रही। उनकी मौत के बाद न मालूम कितने खुलासे उनकी शादी-शुदा जिंदगी और उनके बाद की जिंदगी को लेकर हुए थे। लेकिन उनकी मौत पर आज तक संशय है। कुछ इसको एक एक्सीडेंट मानते हैं तो कुछ इसको षड़यंत्र मानते हैं, जिसके पीछे अंगुलियां सीधे शाही महल पर उठती हैं।
ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत महज एक सड़क हादसा थी या फिर उनकी मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश थी, इसे लेकर कई तरह के कयास लगते रहे हैं। करीब तीन वर्ष पहले लंदन में रिलीज एक नए नाटक में डायना की मौत को ब्रिटिश शाही इतिहास की सबसे बड़ी साजिश करार दिया गया था। इस नाटक जिसका नाम ‘ट्रुथ लाइज, डायना’ था, में दिखाया गया कि बकिंघम पैलेस डायना और उनके मुस्लिम प्रेमी डोडी फय्याद की बढ़ती नजदीकियों से परेशान था। इसलिए उसने खुफिया एजेंसी एमआई-6 के साथ मिलकर डायना और डोडी की हत्या करवाई थी। हालांकि फ्रांस और ब्रिटेन की जांच एजेंसी ने इस दुर्घटना के लिए कार के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया था।