LED टीवी बाजार में उतरी यह नामचीन कंपनी, स्‍मार्टफोन बाजार में मचा चुकी है धमाल

जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को पहली बार एलईडी के ओएलईडी खंड में उतरने की घोषणा की. उसने दो सीरीज के नए लाइन अप का खुलासा किया तथा 4के खंड में 11 नए मॉडलों का खुलासा किया. ओएलईडी लाइन-अप में 55 इंच का एफजेड950 और 65 इंच का एफजेड1000 सीरीज शामिल है, जिनकी कीमत 2,99,000 रुपये से शुरू होती है. दोनों ही सीरीज में ‘हेक्सा क्रोमा ड्राइव पीआरओ’ कलर मैनेजमेंट सिस्टम, एक ‘एबसोल्यूट ब्लैक फिल्टर’, ‘सुपर ब्राइट पैनल’, ‘अल्ट्रा फाइन ट्यूनिंग टेक्नॉलजी’ और थिन ‘डायनेमिक ब्लेड स्पीकर्स’ शामिल है. 

पैनासोनिक इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘टीवीज के लिए पहली बार ओएलईडी लाइन की शुरुआत के बाद, हम एक प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में भविष्य की दृष्टि के साथ और उन्नत सिनेमाई अनुभव मुहैया कराकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं.’ नए ओएलईडी टीवीज फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के रिनेम्ड वर्शन ‘माई होम स्क्रीन 3.0’ जो यूजर्स को एप्स के माध्यम से तेजी से वैयक्तिकृत और नेविगेट करने में सक्षम बनाता है.

फरवरी में पैनासोनिक ने इंडियन मार्केट में नया स्मार्टफोन P100 को लॉन्च किया था. पैनासोनिक का नया फोन दो तरह के रैम वेरिएंट के साथ बाजार में आया था. इस फोन के कैमरे के बारे में कंपनी का दावा था कि इसका 8 MP वाला कैमरा मूड को ध्यान में रखकर क्लीयर तस्वीरें देने में सक्षम है. फोन का 2 GB रैम वाला वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिल रहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com