गायों के बड़े झुंड की आज फतेहनपुर में संगम एक्सप्रेस से टक्कर के बाद भी बड़ा रहे हादसा टल गया। संगम एक्सप्रेस की टक्कर से एक दर्जन गाय की मौत भी हो गई।
इसके बाद पीछे की गाडिय़ों को जहां तहां रोक दिया गया। पीछे की ट्रेन में डीआरएम के सैलून की सूचना पर रेलवे के टीआइ व पीडब्ल्यूआइ के अधिकारियों ने आनन फानन पहुचकर इंजन में फंसी गायों को बाहर कर किसी तरह संगम को कटोघन स्टेशन तक ले गए और वहां पर दूसरा इंजन लगा ट्रेन को रवाना किया।
सतनरैनी स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने बताया कि हादसे से इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गायों को बचाने का ड्राइवर ने प्रयास किया। जिससे ट्रेन अनियंत्रित होकर पलट सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन करीब सवा घंटा तक स्टेशन पर खड़ी रही।