संगमनगरी इलाहाबाद में 2019 में होने वाले कुंभ आयोजन के लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार इसकी विश्वव्यापी ब्रांडिंग में लगी है। विश्व कप फुटबाल के दौरान भी कुंभ 2019 की भी चर्चा हो रही है। इसी बीच योगी आदित्यनाथ के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कुंभ से पहले इलाहाबाद का नाम बदलने को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है। 2019 में होने वाले कुंभ आयोजन से पहले योगी सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की तैयारी में पहले से ही जुट गई है।
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्यपाल राम नाईक से इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने का आग्रह किया है। उन्होंने इसके लिए राज्यपाल राम नाईक को एक पत्र भी भेजा है। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बताया कि राज्यपाल ने बंबई का नाम बदलकर मुंबई करने, उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन करने और डॉ. आम्बेडकर का सही नाम प्रयोग करने में भूमिका निभाई है। अब उनसे आग्रह है कि इलाहाबाद का नाम बदलने के मामले में भी वह गंभीरता से विचार करेंगे।
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद से शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। कुंभ के लिए मशहूर इलाहाबाद को नया नाम देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की सिफारिश की है। इलाहाबाद नाम बदलने की कवायद में ही प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का यह पत्र आगे का कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार इस संबंध में जल्द ही आदेश पारित कर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर देगी।