Market Update: शेयर बाजार में गिरावट और गहराई, सेंसेक्स 160 अंक लुढ़क कर 35329 पर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट गहरा गई है। करीब 2 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक गिरकर 35329 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 65 अंक लुढ़क कर 10703 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयर्स और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली आइसीआइसीआइ बैंक और पावर ग्रिड के शेयर्स में है। आइसीआइसीआइ बैंक का काउंटर 4.22 फीसद की कमजोरी के साथ 275.85 के स्तर पर और पावरग्रिड 2.06 फीसद की गिरावट के साथ 187.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती मिनटों मेंं
भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 35543 के स्तर पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 10785 के स्तर पर खुला है। बाजार खुलने के कुछ मिनटों के बाद ही सेंसेक्स करीब 27 अंक की बढ़त के साथ 35517 के स्तर पर और निफ्टी एक अंक की मामूली गिरावट के साथ 10767 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 
सबसे ज्यादा बिकवाली कोल इंडिया और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में है। कोल इंडिया 1 फीसद की गिरावट के साथ 261.85 के स्तर पर और आइसीआइसीआइ बैंक का काउंटर 1.01 फीसद की कमजोरी के साथ 285.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसद और स्मॉलकैप में 0.01 फीसद की गिरावट है।
वैश्विक बाजार का हाल

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंकाओं और तेल कीमतों के चलते तमाम एशियाई बाजार गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.29 फीसद की गिरावट के साथ 22276 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 2831 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 28719 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 2348 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 24283 केस्तर पर, एसएंडपी 500 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 2723 के स्तर पर और नैस्डैक 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 7561 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। 

पीएसयू बैंक शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक शेयर्स में है। बैंक (0.12 फीसद), ऑटो (0.07 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.09 फीसद), एफएमसीजी (0.39 फीसद), मेटल (0.19 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.12 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

टेक महिंद्रा टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 20 हरे निशान और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफ्राटेल, एचसीएलटेक और रियालंस के शेयर्स में है। वहीं, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, आईओसी, एनटीपीसी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में गिरावट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com