बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था का एक और नमूना मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में देखने को मिला है। जहां कॉलेज में बीए के द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर नकल की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है तो वहीं, कॉलेज प्रशासन इससे अनजान बना रहा।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही है और इस दौरान छात्र खुलेआम टेबल पर किताब रखकर मोबाइल और किताबों से नकल करते नजर आ रहे हैं। अगर इससे भी बात नहीं बन रही है तो अपने अगल-बगल के छात्रों के पास बैठकर उनकी किताबों और कॉपियों से नकल कर रहे हैं। और शिक्षक इन सबसे अनजान बने हुए हैं।
वायरल वीडियो में छात्रों को नकल करते साफ-साफ देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।