आमिर ख़ान की ‘ग़ुलाम’ से संजय दत्त का यह कनेक्शन जानकर पक्का चौंक जाएगे

 आमिर ख़ान इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और कामयाब सुपरस्टार हैं। आमिर ने साल-दर-साल शानदार फ़िल्में करके बॉक्स ऑफ़िस  पर और जनता के मन में अपनी विश्वसनीयता कायम की है। वैसे तो आमिर ने कई यादगार फ़िल्में की हैं, मगर इन फ़िल्मों में ख़ास जगह रखती है ‘ग़ुलाम’। 19 जून को आमिर के करियर की इस माइल स्टोन फ़िल्म ने 20 साल का सफ़र पूरा कर लिया है। क्या आप जानते हैं कि ‘ग़ुलाम’ का संजय दत्त से भी गहरा कनेक्शन है, जिसका खुलासा स्टोरी में आगे किया गया है।

‘ग़ुलाम’ को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था और यह फ़िल्म 19 जून 1998 को रिलीज़ हुई थी। आमिर ने फ़िल्म में एक स्ट्रीट स्मार्ट बॉक्सर का किरदार निभाया था, जिसे मुबंइया भाषा में टपोरी कहा जाता है। रानी मुखर्जी पहली बार इस फ़िल्म में आमिर की लीडिंग लेडी बनीं। रजित कपूर आमिर के बड़े भाई के किरदार में थे। शरत सक्सेना ने इस फ़िल्म में विलेन का किरदार निभाया था, जो पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन होता है और ट्रैवल एजेंसी का धंधा करता है, मगर उसका असली काम जबरन वसूली का होता है। ‘ग़ुलाम’ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com