अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना हर महिला के निजी पलो में से एक होता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन संबंधो को आप किस जगह पर बनाते हैं इसका महिला की ख़ुशी और मूड के ऊपर गहरा असर पड़ता हैं.
उदाहरण के लिए जब आप खाना खाने बैठते हो तो उस खाने की खुशबु से ही आपको अंदाजा लग जाता हैं कि खाना कितना लजीज होगा. ठीक वैसे ही आपके सम्बन्ध बनाने की जगह और माहोल का कनेक्शन भी महिला के मूड से होता हैं.
अमेरिका की एक संस्था ने 5000 महिलाओं पर एक सर्वे किया. इस सर्वे में महिलाओं से पूछा गया कि वे पांच ऐसी जगहे बताए जहाँ उन्हें सम्बन्ध बनाने में सबसे अधिक मजा आता हैं. साथ ही सर्वे में महिलाओं से उस जगह पर सम्बन्ध बनाने में मजा आने की वजह भी पूछी गई. इसके बाद रिसर्च टीम ने सभी महिलाओं के जवाबो का आकलन किया और 5 ऐसी जगहों की लिस्ट तैयार की जहाँ महिलाओं की सम्बन्ध बनाने की दिली तमन्ना होती हैं. इन्ही आकड़ों के आधार पर आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
इन जगहों पर संबंध बनाना पसंद करती हैं महिलाएं
1. किचन में:
आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच हैं. महिलाए दिन भर किचन में काम कर के बोर हो जाती हैं ऐसे में यदि उनका पति वहां आकर उनसे थोड़ा बहुत रोमांस कर ले तो उनको बड़ा मजा आता हैं.
2. बाथरूम में:
बाथरूम में नहाते वक़्त सम्बन्ध बनाने से इसका मजा दुगुना हो जाता हैं. बाथरूम के शावर से गिरने वाली ठंडी बुँदे महिला और पुरुष दोनों को ही उत्तेजित कर देती हैं. साथ ही इस समय सम्बन्ध बनाते समय आपकी बॉडी सबसे साफ़ सुथरी अवस्था में रहती हैं जो इस पल को और भी ख़ास बना देती हैं.
3. सोफे या टेबल पर:
महिलाएं बेडरूम में बिस्तर पर सम्बन्ध बनाते बनाते बोर हो जाती हैं. इसलिए अक्सर पति पत्नी कुछ नया ट्रॉय करने के चक्कर में सोफे या टेबल पर सम्बन्ध बनाने लगते हैं.