पीरिड्स के दिन, लड़कियों के सबसे तकलीफदेह और दर्दनाक दिनों में से एक होते हैं । ये कम-से-कम पांच दिन रहते हैं । इसके दर्द से बचने के लिए और अपनी रोजमर्रा के काम करने, ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियां अक्सर दवाएं खाती हैं
,जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक होती है । आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिनसे आप अपने पीरियड्स के दर्दको खत्म तो नहीं पर कम कर सकती हैं और अपने मुश्किल दिनों को भी आम दिनों की ही तरह इंज्वॉय कर सकती हैं । खूब सारा पानी पीएं दिन की शुरुआत हमेशा ही पानी पीकर करें। सुबह उठते ही खाली पेट 1 से 2 गिलास पानी पीएं । पूरे दिन में 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीएं। इससे शरीर के टॉक्सिंस निकल जाते हैं और आप फिट रहती हैं और पीरियड भी नियमित आते हैं और दर्द भी कम होता है ।
खान-पान में सुधार बेवक्त खाने-पीने की आदतें, पौष्टिक आहार न लेना, अचानक वजन का कम और बढ़ जाना मासिक धर्म के अनियमितत होने का कारण होते हैं, इसलिए अपने वजन को सामान्य बनाए रखने का प्रयास करें । डाक्टर से खान-पान से जुड़ी हर तरह की जानकारी लें । तली, डिब्बाबंद, चिप्स, केक, बिस्कुट और मीठे पेय आदि अधिक न लें । सही मासिक धर्म के लिए स्वस्थ भोजन लेना बहुत जरूरी है। अनाज, मौसमी फल और सब्जियां, पिस्ता-बादाम, कम वसा वाले दूध से बने आहार भी रोज की खुराक में शामिल करें । अगर आप कमोजर रहेंगी तो आपको दर्द भी अधिक होगा इसलिए खुद को चुस्त दुरुस्त बनाकर रखें ।