उपराज्यपाल बनाम दिल्ली सरकार की लड़ाई बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंची है। जहां एक ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे हैं, वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी पत्र के जरिये हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखे पत्र में दिल्ली के बिगड़े हालात को सुनियोजित साजिश बताया है। साथ ही कहा है कि उपराज्यपाल दिल्ली के माईबाप हैं, उन्हें दिल्ली को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
पढ़ें खत की मुख्य बातें
विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है- ‘मैं कई महीने से देख रहा हूं और समझ रहा हूं कि दिल्ली में विकास का काम ठप है। इसके पीछे एक सोची समझी सुनियोजित साजिश है। जिसके कारण दिल्ली की जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित है और अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। अतिश्योक्ति नहीं होगी यदि मैं कहूं कि दिल्ली की जनता का अपमान हो रहा है। आप दिल्ली के सर्वोपरि प्रशासक हैं। कृपया एक बार अपने आप से पूछिये कि क्या ये स्थिति आपको उचित लग रही है।’
वहीं, पत्र के अंत में उन्होंने लिखा है- ‘आप दिल्ली के माई-बाप हैं। दिल्ली को बर्बाद होने से बचाइये। अधिकारियों को सद्बुद्धि दें। जो अपने निहित स्वार्थ को छोड़कर और किसी दबाव में न आकर जनता के हित में काम करें।’
यहां पर बता दें कि एलजी हाउस में धरने का बुधवार को तीसरा दिन है। वहीं, केजरीवाल ने कहा है कि ‘हम यहां अपने लिए नहीं, दिल्ली की जनता के हित और सरकार को काम करने का हक दिलाने के धरने पर बैठे हैं। हमने 23 फरवरी को ही उपराज्यपाल से अफसरों की हड़ताल खत्म कराने की मांग की थी। पर अफसरों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। मनीष सिसोदिया और अन्य नेता उपराज्यपाल से मिले, कई चिट्ठियां भी लिखीं। इसके बाद हमने फैसला किया कि जब तक एलजी मांगे पूरी नहीं करते हैं, हम यहीं बैठे रहेंगे।
दिल्ली में पिछले तीन साल से सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के बीच लड़ाई थमती नहीं दिख रही है। अनिल बैजल के आवास (उपराज्यपाल सचिवालय) के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके तीन मंत्रियों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का एलान किया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है- ‘दिल्ली की जनता को उसका हक दिलाने और उसके रुके हुए काम कराने के लिए आज से मैं भी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रहा हूं।’ सिसोदिया ने एलजी बैजल एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा भी किया है। पत्र में सिसेदिया ने लिखा कि ‘सर! सोमवार को आपने कहा था मुझे और टाईम दो. हम तब से यहीं बैठे हैं…48 घंटे होने को हैं… उम्मीद है आपने कुछ ठोस कदम उठाए होंगे… दिल्ली की जनता को आपके जवाब का इंतज़ार है।’