इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार बढ़त के साथ शुरुआत करने में कामयाब हुआ है. इसकी बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर खुला. वहीं, निफ्टी भी 10,800 के पार खुलने में कामयाब रहा.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 144 अंक बढ़कर 35836.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 31.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करने में कामयाब रहा. यह 0.29% बढ़कर 10874.00 के स्तर पर बना रहा.
फिलहाल (11.21AM) बाजार अपने ऊपरी स्तर से नीचे आ गया है. अभी सेंसेक्स 123.37 अंक की बढ़त के साथ 35,815.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 29.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.45 के स्तर पर बना हुआ है.
निफ्टी50 पर फिलहाल फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी नजर आ रही है. सनफार्मा, सिप्ला, लुपिन और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक के शेयर भी टॉप गेनर में शामिल हैं.
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपया कमजोर हुआ है. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 67.60 के स्तर पर खुला.