जिले के सदर अस्पताल में सोमवार की शाम अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग को परिजन सांप के साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। दरअसल, सांप ने बुजुर्ग को काट लिया था और सांप को दिखाने और बुजुर्ग के बेहतर इलाज के लिए परिजन सांप के साथ अस्पताल पहुंचे थे और सांप को डॉक्टरों के सामने रखकर कहा था-इसी सांप ने काटा है, ठीक से इलाज कीजिएगा। इन्हें बचा लीजिएगा।
सांप को देखते ही अस्पताल के डॉक्टर और उनके चैंबर में मौजूद लोग भाग खड़े हुए और परिजनों को फटकार लगाई कि सांप को यहां से ले जाएं, तभी इलाज हो पाएगा। परिजन बाल्टी में रखे सांप को लेकर चैंबर से बाहर निकल आए, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
फिर इमरजेंसी में मरीज का इलाज किया गया और उसे बचा लिया गया। परिजन सांप को लेकर चले गए और फिर आकर मरीज की देखभाल की।
घटना भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव की है जहां 75 साल के बुजुर्ग सत्यनारायण यादव को विषैले सांप ने काट लिया। वह सुबह अपनी कोल्डड्रिंक की दुकान का गोदाम साफ करने पहुंचा था, तभी सांप ने काट लिया। सांप को देखकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बाल्टी में डाल दिया। फिर जख्मी सत्यनारायण को सांप के साथ सदर अस्पताल लाया गया था।
सत्यनारायण के परिजनों का कहना था कि उन्हें कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने पकड़े गये सांप को लेकर जख्मी बुजुर्ग के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए, ताकि सांप को देख अस्पताल के डॉक्टर मरीज का इलाज बेहतर तरीके से कर सकें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal