अभिनेता सुमित व्यास का कहना है कि वह कई नामदार कलाकारों वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में काम करने का मौका मिलने पर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं. करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया अभिनीत हास्य से भरपूर चार सहेलियों की दोस्ती पर आधारित फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है.
सुमित ने एक बयान में कहा, वीरे..’ को मिलकर रही प्रतिक्रिया शानदार रही है. मुझे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और बिल्कुल पूरे भारत से भी फोन आ रहे हैं। यह मौका मिलने पर मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने कहा, “राजस्थान में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर मेरे गृहनगर जोधपुर में। मेरे गृहनगर के लोगों ने वास्तव में मेरे काम की सराहना की है और मैं हमेशा समर्थन देने के लिए इन लोगों का आभारी हूं.
वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वीरे दी वेडिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर देशभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. रिलीज के पहले दिन ही ये फिल्म साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में भी 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. चार दोस्तों की एडल्ड कॉमेडी और जिंदगी को अपने तरीके से जीने की कहानी को बयां करती इस फिल्म के लिए थिएटर्स में भारी फुटफॉल देखने को मिल रहा है. पहले दिन 10 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म की अबतक की कमाई के आंकड़े डबल हो चुके हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर लिखा है कि इस वीकेंड तक फिल्म आसानी से 35 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल होगी.