सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर 35165 के स्तर पर, पीएसयू शेयर्स में हुई खरीदारी

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 240.61 अंक की बढ़त के साथ 35165.48 के स्तर पर और निफ्ची 78.50 अंक की बढ़त के साथ 10683 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1य41 फीसद और स्मॉलकैप 1.73 फीसद की बढ़त के साथ करोबार बंद हुए है। 

PSU शेयर्स में खरीदारी 
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, बैंक (1.30 फीसद), ऑटो (1.14 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.18 फीसद), एफएमसीजी (0.69 फीसद), मेटल (1.05 फीसद), फार्मा (2.42 फीसद), प्राइवेट बैंक (1.08 फीसद) और रिल्यटी (1.54 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
सनफार्मा टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 34 हरे निशान और 16 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, गेल और ल्यूपिन के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टीसीएस, एचसीएलटेक और हिंडाल्को के शेयर्स में हुई है। 
करीब 12.30 बजे 
शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब 12.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 35134 के स्तर पर और निफ्टी 78 अंक की बढ़त के साथ 10684 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.35 फीसद और स्मॉलकैप में 1.33 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा और पीएसयू बैंक शेयर्स में देखने को मिल रही है।
शुरुआती मिनटों में 
शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104 अंक की बढ़त के साथ 35029 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 10654 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसद और स्मॉलकैप 0.51 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। 
वैश्विक बाजार का हाल 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.02 फीसद की कमजोरी के साथ 22445 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 3146 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 30765 के स्तर और तायवान 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 2480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिकी बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 24753 पर और स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 2721 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.13 फीसद की तेजी के साथ 7433 पर कारोबार कर बंद हुआ है।
फार्मा सेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा (1.55 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.26 फीसद), ऑटो (0.24 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.23 फीसद), एफएमसीजी (0.44 फीसद), मेटल (0.46 फीसद), पीएसयू बैंक शेयर्स (0.54 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.26 फीसद) और रियल्टी (0.49 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
आईओसी टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 41 हरे निशान में और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, सनफार्मा और गेल के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टेक महिंद्रा, जील, एचसीएल टेक, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर्स में है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com