जी हाँ हमारे पड़ोसी देश चीन में फ़्राईड चिकन खाने पर एक युवक के शरीर में बेहद चौंकाने वाला बदलाव सामने आया है। डेली मेल वेबसाइट के मुताबिक चिकन खाने से एक 17 वर्षीय चीनी लड़के के स्तन विकसित हो गए हैं. डॉक्टरों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। चिकन का शौकीन चीनी युवक फ़्राईड चिकन खाता था। अचानक उसने पाया कि उसके स्तन लड़कियों जैसे होते जा रहे हैं। इस बात से घबराकर वह डॉक्टर के पास पहुंचा। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा फ्राइड चिकन खाने से उसके शरीर के हार्मोन्स में बदलाव आ गया है। इसी कारण उसके स्तन लड़कियों जैसे हो गए हैं।
फ़्राईड चिकन का कमाल
लड़कियों के स्तन होना आम बात है लेकिन लड़को में स्तन होना बहुत ही अजब बात है और वो स्तन चिकन खाने के बाद अपने आप आगए हो तो ??उन्होंने कहा कि पुरुषों में स्तन विकसित होना यौन हार्मोन्स एस्ट्रोजन और टेसटॉस्टरॉन में असंतुलन का नतीजा है। डॉक्टरों ने इस युवक से कहा कि अगर वह फिर से अपने स्तन को सामान्य अवस्था में देखना चाहता है तो चिकन खाना छोड़ दे। साथ ही रोजाना भारी मात्रा में सब्जियां और फल खाए।