आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने एक बार फिर इशारों-इशारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। मामला कर्नाटक का है जहां विपक्षी एकता की जंजीरों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बंधे नजर आए और कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए। 
विपक्षी एकता का किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक हुए। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया।
इशारों-इशारों में कसा तंज
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर नाराज चल रहे ‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर इशारों-इशारों में तंज कसा। कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए ट्वीट कर कहा कि ‘कल तलक ख़ुद को जो सूरज का पुत्र कहता था,जाके लटका है फ्यूज बल्बों की झालर में ख़ुद!’
कुमार के निशाने पर केजरीवाल
कुमार विश्वास ने ये ट्वीट ऐसे वक्त पर किया है जब केजरीवाल कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। माना जा रहा है कि विश्वास के निशाने पर केजरीवाल ही थे। बता देंं कि कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री के बेहद करीबी रहे कुमार विश्वास के रिश्ते केजरीवाल से ठीक नहीं हैं। विश्वास कई मौकोंं पर केजरीवाल पर निशाना साधते रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal