भोपाल | मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य विधानसभा में गुरुवार को बीएसपी का मजाक उड़ाया। 2014 लोकसभा चुनाव में बीएसपी के प्रदर्शन पर मिश्रा ने कहा, ‘डिस्कवरी चैनल उस हाथी को खोज रहा है जो अंडे देता है।’ हाथी बीएसपी का चुनाव चिन्ह है। मिश्रा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मायावती पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह पर चौतरफा हमले हो रहे हैं।
MP के मंत्री ने BSP को कहा, ‘अंडे देने वाला हाथी’
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीएसपी को मामला लोकसभा में उठाना चाहिए था। इसके ठीक बाद उन्हें कहा, ‘ना, यह लोकसभा में नहीं उठाया जा सकता क्योंकि वहां तो हाथी की एक भी सीट नहीं है। हाथी ने तो अंडा दिया है। डिस्कवरी चैनल उस हाथी को खोज रहा है जिसने दो अंडे दिए हैं।’ नरोत्तम मिश्रा जल संसाधन मंत्री हैं।
शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री और वरिष्ठ नेता बीएसपी के उन चार विधायकों से नाराज थे जो विधानसभा में मायावती पर टिप्पणी वाले मामले को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘यह मामला मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं है। यह घटना यूपी में हुई और इस पर ऐक्शन लिया जा चुका है।’