राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ शतरंज स्पर्धा गुजरात मे सम्पन्न हुई जहां इस स्पर्धा का खिताब एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें हासिल कर लिया और उन्होने बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 11 राउंड में से कुल 9.5 अंक हासिल कर यह ख़िताब अपने नाम किया.
इस खिताब के दौरान अंतिम 5 राउंड में से 4.5 अंक बनाते हुए असाधारण प्रदर्शन किया और दिग्गज ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े , वर्तमान क्लासिकल और रैपिड चैम्पियन रोहित ललित बाबू और अरविंद चितांबरम को इस दौरान शानदार प्रदर्शन कर पराजित किया और ख़िताब अपने नाम किया.
साथ ही एक दिन पूर्व ही वह राष्ट्रीय रैपिड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के पास जाकर चूक गए थे और तीसरे स्थान पर रहे थे पर ब्लिट्ज़ में उन्होने यह कारनामा कर दिखाया. रोहित ललित बाबू 9 अंको के साथ दूसरे तो अर्जुन एरगासी 9 ही अंको के साथ टाईब्रेक में तीसरे स्थान पर काबिज रहे. शीर्ष दस खिलाड़ियों में मोहम्मद नूबेर शाह , रौनक साधवानी , हर्षा भारतकोठी ,अभिमन्यु पौराणिक ,अभिषेक केलकर ,सत्यप्रज्ञान और राम एस कृष्णा जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं नेशनल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब मौजूदा क्लासिकल राष्ट्रीय विजेता पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू नें अपने नाम किया.