एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के महामंत्री राशिद अलीग ने प्रेसक्लब में बताया कि एएमयू के आजीवन सदस्यों की फोटो वहां पर लगी है। इसमें पाकिस्तान समेत दुनिया भर के जो भी लोग सदस्य हैं, वे इस श्रेणी में आते हैं। भारत के मुसलमानों ने भारत में रहकर जिन्ना को नहीं बल्कि गांधी और नेहरू को अपना माना। वहां से तस्वीर हटनी चाहिए लेकिन इसका एक तरीका है। वहां पर किसी की तस्वीर यूं ही नहीं लग जाती है। जिन्ना हाउस, जिन्ना टॉवर और संसद में लगी जिन्ना की तस्वीर भी हटनी चाहिए। इस दोरान चौधरी जियाउल इस्लाम, तबस्सुम आलम, मसर्रत अली, मुही खान आदि मौजूद रहे।
जिन्ना तस्वीरः AMU के पूर्व छात्र बोले-‘तस्वीर यूं ही नहीं लगती’…
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर मचे बवाल के बाद कानपुर में भी मामला गरमाने लगा है। अलीगढ़ में पढ़े लोगों की यूनियन ने वहां हुई मारपीट और लाठीचार्ज की निंदा की है। साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की है। इसके अलावा मुस्लिम समाज की अन्य संस्थाओं ने भी जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की है।