गर्मियों के मौसम में सूरज की तेज किरणे त्वचा को झुलसा देती हैं. जिसके कारण स्किन काली पड़ जाती है. त्वचा पर धूप के कारण आए कालेपन को सनबर्न कहते हैं. गर्मियों के मौसम में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप सनबर्न, झुर्रियों, डार्कनेस और रैशेज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
1- धूप का सबसे ज्यादा असर आंखों के आसपास की त्वचा पर पड़ता है. इसके लिए चार पांच बादाम को भिगोकर पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसे अपनी आंखों के आसपास लगाकर सूखने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके आसपास आंखों के आसपास की त्वचा से सनबर्न की समस्या दूर हो जाएगी.
2- गर्म हवाओं से त्वचा को बचाने के लिए पुदीने के पत्तों में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पीस लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा साथ ही आपको दाग-धब्बों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.