दो साल बाद आमने-सामने होंगे कोहली और धोनी….

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स बुधवार को नई प्रतिद्वंद्विता की शुरुआत करेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले दो वर्षों से नहीं खेल रही थी और ऐसे में दोनों टीमों के प्रशंसकों को इस मुकाबले का इंतजार है जिसमें एक टीम की अगुआई विराट कोहली करेंगे और दूसरी ओर होंगे ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी।अगर ओवरऑल बात की जाए तो धोनी की टीम का जीत-हार का अनुपात (13-7) बेहतर है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें आपस में सात बार भिड़ी हैं और दोनों के खाते में 3-3 जीतें दर्ज हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था।

इस साल वापसी करने वाली चेन्नई की टीम इस सीजन में आरसीबी के मुकाबले बेहतर कर रही है। उसने पांच में से अपने चार मैच जीते हैं। विराट की आरसीबी पांच में से दो मैच ही जीत पाई है। पिछले हफ्ते दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के बाद वह अपनी लय कायम रखने को बेताब होगी। घरेलू टीम के लिए यह अच्छा संकेत है कि धुरंधर दक्षिण अफ्रीकी एबी डीविलियर्स प्रचंड फॉर्म में हैं।

पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 175 रन के लक्ष्य को अकेले दम दो ओवर पहले ही हासिल करने में मदद की। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 57 और नाबाद 92 रन की पारियां खेलीं। कोहली और एबी डीविलियस्र की जोड़ी आईपीएल में अब तक 2,361 रन बना चुकी है जोकि क्रिस गेल-कोहली (2787) के बाद दूसरा श्रेष्ठ प्रदर्शन है।

शिखर धवन-डेविड वॉर्नर (2357) इस क्रम में तीसरे नंबर पर हैं। क्विंटन डि कॉक अब तक 112 रन बना चुके हैं, वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। ठीक इसी तरह मयंक अग्रवाल भी बल्ले से अच्छा योगदान करना चाहेंगे जो पिछले मैच में एक रन ही बना सके थे।

20: आपसी मुकाबलों में तेरह बार धोनी की टीम जीती है आरसीबी से
3-3: मैच जीते हैं अब तक दोनों टीमों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में

आरसीबी को गेंदबाजी में सुधार की दरकार

आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण में थोड़े सुधार की जरूरत है। घरेलू मैदान पर वह दो बार 200 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं। अब तक पांच विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर (04 विकेट) अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे। यह तथ्य भी मद्देनजर है कि सीएसके इस बार स्पिनरों के सामने संघर्ष कर रही है। अब तक उसने स्पिनरों के खिलाफ दस विकेट गंवाए हैं और 7.70 रन प्रति ओवर बनाए हैं। आरसीबी के क्रिस वोक्स ने अब तक आठ विकेट लिए हैं। उमेश यादव के खाते में भी आठ विकेट हैं।

सीएसके को ऑलराउंडर वाटसन से उम्मीदें

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शेन वाटसन लय में हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। अंबाती रायडू भी अच्छा कर रहे हैं।

अब तक पांच मैचों में 201 रन बटोर चुके हैं जिसमें 79 रन की व्यक्तिगत श्रेष्ठ पारी शामिल है। अब तक 118 रन बना चुके सुरेश रैना से भी टीम को उम्मीदें होंगी। कप्तान धोनी ने अब तक 139 और ड्वेन ब्रावो ने 104 रन बनाए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com