क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकरआज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने भारत में क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई. 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच के दौरान उनकी कई पारियों को आज भी लोग याद करते हैं. आज से पांच साल पहले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी सचिन के जन्मदिन का क्रेज पूरे भारत में किसी त्योहार की तरह ही मनाया जाता है. सचिन के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर सुबह से ही जन्मदिन की बधाइयां मिलने लगी हैं.
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हर बार की तरह आज भी अनोखे ढंग में क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर को उनके 45वें जन्मदिन पर बधाई दी. सहवाग ने अब से कुछ देर पहले एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें सहवाग और सचिन नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है- वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी! और बताऊं कि…
सहवाग ने आगे लिखा- उस शख्स को जन्मदिन की बधाई जो भारत में समय को रोक सकता है. क्रिकेट बैट को एक हथियार बनाने के लिए शुक्रिया, जिसे बाद मैं मेरे जैसे कइयों ने इस्तेमाल किया. #HappyBirthdaySachin.
वीवीएस लक्ष्मण ने सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए लिखा- तुम हो और हमेशा प्रेरणा रहोगे.