देशभर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कुल 21 राज्यों में है. ऐसे में जब देश के सभी राज्यों से आने वाले मुख्यमंत्रियों में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री की गणना की गयी तो उसमे भी बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने बाजी मारी. देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे ऊपर आता है. वहीं दुसरे नंबर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम आता है. राजे को देश की दूसरी सबसे लोकप्रिय सीएम का दर्जा मिला है.
इस बात का खुलासा फेसबुक द्वारा हाल ही में कराये गए एक सर्वे के आंकड़ों के आधार पर हुआ है. फेसबुक ने ये सर्वे सरकारी संस्थाओं, मंत्रालयों, राजनीतिक दलों और राजनीतिज्ञों को लेकर किया था, जिसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की गयी है जिसमें सीएम योगी और वसुंधरा राजे को सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले मुख्यमंत्रियों का दर्जा दिया गया है. फेसबुक ने यह आकलन फेसबुक पेजों पर आए रिएक्शन, पोस्ट के शेयर और उनपर आए कमेंट्स को आधार मानकर किया है.