हर लड़कियों का सपना होता है कि उसका साथी उसके हर सपने को पूरा करे। इसलिए वह एक ऐसे पार्टनर की तलाश करती है जो पैसे वाला हो और उसकी जिंदगी आराम से कट जाए। बेशक वह कैसा भी दिखता हो, लेकिन लड़कियां अपना भविष्य देखकर ही शादी करती हैं।
लड़कियां हमेशा चाहती हैं कि उनका पति कैंडल लाइट डिनर, मंहगे गिफ्ट्स और किसी सपनों की वादी जैसी जगह पर हनीमून या छुट्टियां इंज्वॉय करवाने उन्हें लेकर जाए। ये सब तभी हो सकता है जब उनका साथी अमीर हो।
लड़कियों के साथ खुद को मजबूत करने के लिए
कई बार लड़कियों की फाइनेंशियली मजबूत होने के लिए भी अमीर लड़कों से शादी करना चाहती हैं फिर चाहे लड़का कम पढ़ा लिखा ही क्यों न हो।
ससुराल में रानी
लड़कियां चाहती हैं कि वो अपने ससुराल में रानी की तरह रहें और पति अमीर होगा तो घर में नौकर चाकर तो होंगे ही।
स्टेटस जरुरी है
कई लड़कियों अपना स्टेटस ऊंचा उठाने के लिए और दूसरों के बीच अपनी साख बनाने के लिए भी अमीर और पैसे वाले लड़कों से शादी करना पसंद करती हैं।