शुक्रवार को यूपी के कन्नौज जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की कार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आवारा सांड से टकरा गई। हादसे के बाद जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को फोन पर सूचना दी । 
मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को घटना से अवगत कराया गया । इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। SDM छिवरामऊ व क्षेत्राधिकारी पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। जगतगुरु को वाहन की व्यवस्था कर कन्नौज भिजवाया गया । स्वामी जी के क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन से आगरा भिजवाया गया।
जगतगुरु चित्रकूट धाम से राजस्थान की यात्रा पर जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम झाबर नगला के पास गुरुवार रात 11 बजे के करीब हुआ। शुक्रवार शाम 5 पांच बजे जगद्गुरु दूसरी कार से आगरा के लिए रवाना हुए। हादसे की सूचना के दो घंटे बाद एंबुलेंस के पहुंचने पर जगद्गुरु ने चालक को कड़ी फटकार लगाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal