ब्रिटिश चैनल बीबीसी पर दिखायें जाने वाला कॉस्ट्यूम टीवी ड्रामा वर्सेलिस अपनी बोल्डनेस की वजह से इस समय काफी चर्चा में है, ये सीरियल फ्रांस के शासक लुई चौदहवें की जीवनी पर है।
इस टीवी सीरियल की बोल्डनेस को लेकर ब्रिटेन की संसद में भी विवाद हो गया है। ख़बरों में यह कहा जा रहा है कि ब्रिटिश टीवी के इतिहास में इस सीरियल में सबसे ज़्यादा सेक्स ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। जिस कारण ब्रिटिश सांसदों ने विरोध जताया है।
इंडिपेंडेंट की रिर्पोटस के अनुसार ब्रिटिश सांसदों ने कहा है कि इसके कई दृश्य बहुत ही आपत्तिजनक हैं सवाल ये है कि ऐसा हम पूरे परिवार के सामने कैसे दिखा सकते हैं। आलोचकों ने इसे मोस्ट सेक्सुअली ग्राफिक कस्ट्यूम ड्रामा की कैटगरी में रखा है।
इसमें सीरीयल में दिखाया गया है कि आखिर लुई ने कैसे अपने आलीशान और प्रसिद्ध महल का निर्माण कैसे करवाया था। गौरतलब हो कि, इसे बीबीसी टू पर दिखाया जाएगा। वहीं ख़बरों की माने तो, इसे बनाने में 21 मिलियन पाउंड का खर्च आया है।