Xiaomi ने मंगलवार को भारत में अपने दो नए इयरफोन Mi Earphones Basic और Mi Earphones उतारे हैं। इनमें से बेसिक इयरफोन की कीमत मात्र 399 रुपये और एमआई इयरफोन की कीमत 699 रुपये है। बेसिक इयरफोन ब्लैक और रेड कलर वेरियंट में तथा एमआई इयरफोन ब्लैक व सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। दोनों इयरफोन की बिक्री एमआई.कॉम से हो रही है। Mi Earphones Basic की खासियत
कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ultra low bass और साउंड चेम्बर में एल्यूमिनियम एलॉय दिया गया है। इसमें प्ले-पॉज के लिए बटन भी दिया गया है और यह एंड्रॉयड व आईओएस दोनों प्रकार की डिवाइस को सपोर्ट करेगा। इसमें बात करने के लिए माइक्रोफोन भी दिया गया है। इसकी कीमत 399 रुपये है।
Mi Earphones की खासियत
इस इयरफोन में डायनेमिक bass और मेटल का साउंड चेम्बर है। इसमें भी वॉल्यूम बटन के साथ माइक दिया गया है ताकि आप आसानी से बात कर सकें। इसके साथ XS, S और L साइज के इयर बड्स भी मिलेंगे। यह एंड्रॉयड व आईओएस दोनों प्रकार की डिवाइस को सपोर्ट करेगा।